सफ़ेद दाग हो या चर्म रोग, ये चमड़ी पर दिखाई अवश्य देते हैं किन्तु इनका कारण शरीर के अंदरूनी विकार होते हैं. बाहरी दवाइयां लगाने से केवल कुछ समय के लिए ये दिखाई नहीं देते हैं. कुछ केसों में जैसे सफ़ेद दागों के रोग में तो अधिकतर इन लगाने वाली दवाइयों से हानि ही होती है.
सफ़ेद दाग अथवा चर्म रोगों में, रोगी को पूर्ण रूप से समझकर एवं रोग के कारणों पर केंद्रित हो कर (होम्योपैथिक पद्धती से ) दवाई का चयन कर इलाज करने से ये रोग स्थायी रूप से ठीक हो जाते हैं तथा दवाई खाने से किसी प्रकार का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है.लगाने की दवाई की कोई आवश्यकता नहीं होती केवल खान पान में कुछ परहेज़ करने होते हैं. यही हमारा ३५ वर्षों का अनुभव है.
सफ़ेद दाग, चर्म रोग व् अन्य असाध्य पुराने रोगों के स्थाई उपचार उपलब्ध हैं. निराशा अनाव्यशक है.
डॉ. सफी होम्योपैथिक क्लिनिक – 5/4, संजय काम्प्लेक्स, माता मंदिर, टी.टी. नगर, भोपाल.
डॉ. सफी होम्योपैथिक क्लिनिक – पुरानी काज़ियात के सामने, सौलत मंज़िल, मोती मस्जिद, भोपाल.
मोबाइल – 8871714432 , 9425006131