स्किन पर सफ़ेद दाग धब्बे होने की बीमारी को leucoderma/vitiligo के नाम से जाना जाता हे। शरीर पर ये रोग किसी भी हिस्से पर हो सकता हे। जबकि इस रोग से कोई परेशानी नहीं होती किन्तु चमड़ी पर भद्दा पन दिखाई देने से हींन भावना उत्पन हो जाती हे विशेष कर महिलाओं और लड़कियों में। जिससे रोगी तनाव ग्रस्त रहते हैं। मेरे अनुभव अनुसार leucoderma/vitilig /सफ़ेद दाग अनुवांशिक हो सकते हैं या फिर किसी दुसरे गहरे रोग जैसे tyophide , maleria , या अन्य कोई सीरियस बीमारी के एलोपैथिक इलाज के पश्चात् या फिर बाजार की स्पाइसी खाद्य वस्तुओं के उपयोग इन का कारण हो सकता हे । एक बार सफ़ेद धब्बे शरीर पर दिखाई देते ही विटामिन C वाले खाद्यों से, केमिकल मिलावटी खाद्यों से एलोपैथिक दवाइयों से तथा बाहरी यानि धब्बों पर लगाई जाने वाली दवाइयों से परहेज़ आवयशक हे । डिटर्जेंट साबुन के संपर्क से बचें यहाँ तक की नहाने के लिए पेअर्स सोप का उपयोग करें । आस पास के सलाह कारों के अनाड़ी इलाज से बचें । होमियोपैथी (homoeopathy) के चर्म रोग विशेषग/सफ़ेद दाग विशेषग डॉक्टर से संपर्क कर उसकी सलाह अनुसार इलाज करें कियोंकि गलत इलाज से जहाँ एक और लाभ नहीं होता वहीं दूसरी और रोग फैलता रहता हे । आगे और भी शेयर करुंग फिर भी चाहें तो मोब न 8871714432/9425006131 पर जानकारी ले सकते हैं